Alia Bhatt: नो फोटो पॉलिसी के बाद भी दिखी राहा कपूर की झलक! बेटी के साथ कुछ ऐसे स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

Alia Bhatt Daughter Raha Kapoor Video: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेटी राहा कपूर के लिए नो फोटो पॉलिसी रखी है. इस पॉलिसी के बावजूद एक बार फिर से एक्ट्रेस की वीडियो बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आलिया भट्ट वीडियो में व्हाइट कलर की टीशर्ट और लूज ब्लू डेनिम्स पहने हुए बेटी राहा कपूर को बाहों में लिए, सीने से चिपकाए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt Daughter) और उनकी बेटी का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर चारों तरफ वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt Raha Kapoor Video) के नाना नरेंद्रनाथ राजदान का बीते दिन 93 की उम्र में निधन हो गया. नाना नरेंद्रनाथ के निधन के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट बेटी के साथ उनके घर के बाहर स्पॉट हुई थीं. जहां एक पैपराजी ने आलिया भट्ट को बेटी राहा कपूर के साथ कैप्चर किया और इसी के बाद से एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt Grandfather) वीडियो में गाड़ी से उतरकर बेटी को सीने से चिपकाए घर में एंट्री लेती दिख रही हैं. हालांकि वीडियो में राहा कपूर का चेहरा नहीं दिख रहा है.
आलिया के नाना नरेंद्रनाथ राजदान का वीडियो किया शेयर
आलिया भट्ट (Alia Bhatt Instagram) ने अपने नाना के निधन के बाद एक इमोशनल पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जहां एक्ट्रेस ने अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए लिखा था, 'मेरे ग्रेंडपा. मेरे हीरो. 93 की उम्र तक गोल्फ खेला. 93 की उम्र तक काम किया. बेस्ट ऑमलेट बनाते थे. बेस्ट कहानियां सुनाते. वायलन बजाते. अपनी ग्रेट ग्रेंड डॉटर के साथ खेला. क्रिकेट से प्यार करते. स्केचिंग से प्यार करते. अपनी फैमिली से आखिरी मोमेंट तक प्यार करते...अपनी लाइफ से प्यार करते...' आलिया भट्ट (Alia Bhatt Video) ने साथ ही लिखा, 'मेरा दिल दुख से भरा है साथ ही खुशी से भी क्योंकि मेरे ग्रैंडपा ने हमें खुशियां दी हैं और हम ब्लेस्ड और शुक्रगुजार हैं कि हम उस लाइट में बड़े हुए जो उन्होंने दी...'