Haryana News

WB Class 12 Result 2023: बंगाल बोर्ड 12वीं का इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट, देखे पूरी डिटेल

 | 
 WB Class 12 Result 2023: बंगाल बोर्ड 12वीं का इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट, देखे पूरी डिटेल

WB Class 12 Result 2023: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं के रिजल्ट को जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है. यह रिजल्ट 24 मई को दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्स्य बसु ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट जारी करके बताया था कि 12वीं का रिजल्ट 24 मई बुधवार को दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए 12वीं के छात्रों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी.

एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट दोपहर 12.30 बजे से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड करके चेक कर सकेंगे. रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in और wbresults.nic.in पर की जाएगी. मार्कशीट की हार्ड कॉपी और सर्टिफिकेट 31 मई 2023 को परिषद द्वारा वितरित किए जाएंगे. इसके बाद स्टूडेंट अपनी सुविधानुसार स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.


सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in2023 पर विजिट करें.


यहां पश्चिम बंगाल 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.


यहां रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करें.


सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.


इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

मार्च में आयोजित हुई थी परीक्षा
पश्चिम बंगाल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 13 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं में 8.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे. परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए 2,349 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे.

आदिशा देबशर्मा ने किया था टॉप
साल 2022 में 12वीं कक्षा में आदिशा देबशर्मा ने 498 अंक लाकर टॉप किया था. पिछले साल कक्षा 12 का रिजल्ट 88.44 प्रतिशत था.