SSC GD Constable Admit Card : CAPF ने crpfonline.com पर जारी किए DV/DME के एडमिट कार्ड

SSC GD Constable Bharti 2023: सीएपीएफ ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई ) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। फिजिकल टेस्ट में पास अभ्यर्थी इस चरण में हिस्सा लेंगे। एडमिट कार्ड crpfonline.com पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। सीआरपीएफ डीवी / डीएमई का आयोजन 17 जुलाई 2023 से कराएगा। गाइडलाइंस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के बिना अनुमति नहीं दी जाएगी।
फिजिकल टेस्ट में 146292 अभ्यर्थी को पास घोषित किया गया था। इनमें 14444 महिलाएं और 131848 पुरुष हैं। 163 महिला अभ्यर्थियों और 1940 पुरुष अभ्यर्थियों का रिजल्ट संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका गया है।
Direct link - download SSC CAPF GD Constable Admit Card 2023
इस भर्ती के जरिए एसएससी जीडी कांस्टेबल 50187 पदों पर भर्ती होगी। इसके जरिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ), सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), इंडो तिब्बतन बॉर्डर फोर्स (आईटीबीपी), असम राइफल्स, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) में भर्ती होगी।