Haryana News

Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है?

 | 
Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है?
General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज एक ऐसा विषय है जिसका कोई सिलेबस नहीं है. इसे जितना पढ़ते जाएंगे उतना ही कम लगेगा. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ही कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा. जनरल नॉलेज की जरूरत पढ़ाई के अलावा सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए होने वाले एग्जाम और इंटरव्यू में भी पड़ती है. आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी, किसी एग्जाम को क्लियर करना आपके लिए एक हद तक आसान बना देगी. 

सवाल: किसी अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में आकाश कैसा दिखाई देता है ? 
जवाब: काला


सवाल: मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ?
जवाब: कुत्ता

सवाल: दुनिया में सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है ?
जवाब: शुतुरमुर्ग

सवाल: मलेरिया की दवा ‘ कुनैन ‘ किस पौधे से प्राप्त होती है ?
जवाब: सिनकोना

सवाल: कौनसा खनिज हृदय की धड़कन को नियंत्रित करता है ? 
जवाब: पोटेशियम

सवाल: दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है
जवाब: नील नदी

सवाल: सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म अपना लिया था ?
जवाब: कलिंग युद्ध

सवाल: सालारजंग म्यूजियम किस शहर में स्थित है ?
जवाब: हैदराबाद

सवाल: ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहा है ? 
जवाब: अजमेर

सवाल: ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: लौह पथ गामिनी

सवाल: भारत में एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला का नाम क्या है?
जवाब: बछेंद्री पाल