Haryana News

Bijnor Murder: दादी ने 6 साल के पोते को मार डाला, कलेजा चीरकर रख देगी वजह!

 | 
Bijnor Murder: दादी ने 6 साल के पोते को मार डाला, कलेजा चीरकर रख देगी वजह!

Uttar Pradesh crime news: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कोतवाली शहर थाना पुलिस ने 6 वर्षीय नाबालिग पोते की कथित तौर पर मुंह दबाकर हत्या के आरोप में दादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मौहल्ला पामर गंज निवासी बंदीया के रूप में हुई है. रिश्तों के कत्ल की ये कहानी लोगों को हैरान कर रही है. इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली शहर थाना प्रभारी जीत कुमार ने बताया कि 25 जुलाई को को कोतवाली शहर थाना पुलिस को एक नाबालिग लड़के की हत्या के संबंध में सूचना मिली थी. मौहल्ला पामर गंज में एक मकान के अंदर से 6 वर्षीय एक नाबालिग लड़के का शव मिला, तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया.

मां की शिकायत पर हुई FIR 
मृतक की पहचान समद के रूप में हुई जो अपनी दादी के पास मौहल्ला पामर गंज में रहता था. एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग लड़के की मौत का कारण दम घुटना प्रतीत हुआ है. एसएचओ ने कहा कि मृतक की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर बंदीया के खिलाफ एक प्राथमिक दर्ज की थी. एसएचओ ने कहा कि, शुरुआती जांच के दौरान, यह पता चला कि मृतक की मां शमा और पिता आरिफ के बीच परिवारिक विवाद चल रहा था, जो न्यायालय में विचाराधीन है. इसी कारण पीड़ित और उसका बड़ा भाई अपनी दादी के पास रहते थे.

'दादी ने कबूला गुनाह बताया क्यों किया ऐसा'
एसएचओ ने कहा कि अभियुक्ता बंदीया ने जुर्म कबूल किया है. पूछताछ में बताया कि उसके बेटे आरिफ का अपनी पत्नी शमा से तलाक का मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन है. जिस कारण उनके दोनों बेटे असर और समद उसके पास रहते थे.

बंदीया ने बताया कि उसका छोटा पोता समद काफी समय से बीमार रहता था. अब वह देखभाल से तंग आ चुकी थी, इसलिए उसकी मुंह दबाकर हत्या कर दी. एसएचओ ने कहा अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्ता बंदीया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत कोतवाली शहर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे जांच की जा रही है.