Yes Bank के निवेशकों को मिली गुड न्यूज, सोमवार को शेयरों पर दिखेगा असर!

यस बैंक (Yes Bank Q1 Results 2023) के निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से जून 2024 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 342.52 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले जून तिमाही में यस बैंक का नेट प्रॉफिट 310.63 रुपये था। शुक्रवार को करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ यस बैंक के शेयरों का भाव 18.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
इस फाइनेंशियल ईयर के पहले क्वार्टर में यस बैंक का टोटल इनकर 7584.34 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 5876.01 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर देखने पर पता चलता है कि यस बैंक के नेट इनकम में 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यस बैंक के पोजीशनल निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि प्रोविजनिंग बढ़ने के बाद भी यस बैंक अपने प्रॉफिट को लगातार दूसरे साल बरकरार रखने में सफल रहा है।
यस बैंक के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान करीब 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 24.75 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो 13.57 रुपये प्रति शेयर है।