Haryana News

कर्ज संकट के बीच Vedanta का फैसला, इस कंपनी में गिरवी रखी समूची हिस्सेदारी

 | 
कर्ज संकट के बीच Vedanta का फैसला, इस कंपनी में गिरवी रखी समूची हिस्सेदारी

अरबपति अनिल अग्रवाल की Vedanta लिमिटेड ने 22 मई को हिंदुस्तान जिंक में 13.94 करोड़ या 3.3 प्रतिशत शेयर गिरवी रखे हैं। यह शेयर एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज लिमिटेड के पास रखे गए हैं। Vedanta की हिंदुस्तान जिंक में 64.92 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस हालिया घोषणा के साथ Vedanta लिमिटेड ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी है।

बीते अप्रैल महीने में Vedanta लिमिटेड ने हिंदुस्तान जिंक में करीब 10 करोड़ या 2.44 प्रतिशत शेयर हिस्सेदारी को गिरवी रखा था। आमतौर पर जब कंपनी अपनी सब्सिडयरी या किसी अन्य कंपनी के शेयर गिरवी रखती है तो इसका मकसद कर्ज चुकाना या पैसे जुटाना होता है। Vedanta की बात करें तो यह कंपनी भारी कर्ज से जूझ रही है। इसके लिए समूह कई उपाय कर रहा है। 

3 अरब डॉलर का कर्ज: बीते दिनों एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बताया था कि वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2023-24 में ब्याज सहित 3 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है। रेटिंग एजेंसी को भरोसा है कि कंपनी के पास दिसंबर, 2023 तक पर्याप्त नकदी होगी। बता दें कि वेदांता रिसोर्सेज, वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी है। 

शेयर का हाल: इस खबर के बीच गुरुवार को वेदांता के शेयर में उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में यह शेयर 296 रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान शेयर में करीब 1.60% तक की तेजी रही। मार्केट कैप की बात करें तो 1,10,029.02 करोड़ रुपये है। हाल ही में वेदांता ने 18.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। यह वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड था।