Vande Bharat: दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च; किराया, स्टॉपेज, टाइमिंग जानिए

Vande Bharat, Ajmer Jaipur Delhi Timing Route Ticket Fare: देश में एक के बाद एक नए-नए रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अजमेर-दिल्ली कैंट वाया जयपुर चलने वाली इस वंदे भारत के चलते लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा। पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पिछले दो महीनों में छठी वंदे भारत ट्रेन है, जिसे विभिन्न रूट्स पर शुरू किया गया है। इससे न सिर्फ दोनों राज्यों की जनता को एक जगह से दूसरी जगह आना-जाना आसान होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो महीनों में यह छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसे वह हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ''जब से ये आधुनिक ट्रेन शुरू हुई हैं, तब से करीब 60 लाख लोग इनमें सफर कर चुके हैं। तेज रफ्तार इनकी सबसे बड़ी विशेषता है। यात्रियों का समय बचता है।'' उन्होंने कहा, ''वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्म-निर्भरता का पर्याय बन चुकी है। आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी।'' इस अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।
अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस रूट-स्टॉपेज (Vande Bharat Stoppage)
अजमेर से दिल्ली वाया जयपुर चलने वाली वंदे भारत से लोग गुरुवार से यात्रा कर सकेंगे। यह हफ्ते में बुधवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी। इसके स्टॉपेज की बात करें तो यह ट्रेन अजमेर के बाद जयपुर, अलवर, गुरुग्राम और फिर दिल्ली कैंट रुकेगी। अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच का सफर यह ट्रेन 5 घंटे 15 मिनट में पूरा कर लेगी।
राजस्थान वंदे भारत टाइमिंग (Ajmer Jaipur Delhi Vande Bharat Timing)
अजमेर जंक्शन से वंदे भारत सुबह 6.20 पर चलेगी और फिर 7.50 पर जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 9.35 पर अलवर पहुंचने के बाद सुबह 11.15 पर यह ट्रेन गुरुग्राम पहुंचेगी। सबसे आखिर में 11.35 बजे ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज दिल्ली कैंट होगा। इस ट्रेन का नंबर 20977 है और यह बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी। दिल्ली कैंट से यह ट्रेन शाम को 18.40 पर चलेगी। इसके बाद गुरुग्राम यह 18.51 पर पहुंचेगी। रात 20:17 पर अलवर, जयपुर रात 22.05 बजे और फिर अजमेर जंक्शन रात 23.55 पर पहुंचेगी।
अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत टिकट किराया (Ajmer Jaipur Delhi Vande Bharat Fare)
वंदे भारत ट्रेन के टिकट के किराए की बात करें तो एसी चेयर कार का किराया 1085 रुपये रखा गया है। वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2075 रुपये होगा। जयपुर से दिल्ली कैंट का एसी चेयर कार का किराया 880 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1650 रुपये तय किया गया है। वहीं, दिल्ली कैंट से जयपुर का किराया एसी चेयर कार का 1050 रुपये, एग्जीक्यूटिव चेयर कार का 1845 रुपये होगा। दिल्ली से अजमेर का किराया 1250 रुपये चेयर कार का और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2270 रुपये रखा गया है।