Haryana News

Unclaimed Amount: इन बैंकों के पास लावार‍िस पड़े हैं हजारों करोड़, कहीं आपका तो नहीं? RBI ने क‍िया यह ऐलान

 | 
Unclaimed Amount: इन बैंकों के पास लावार‍िस पड़े हैं हजारों करोड़, कहीं आपका तो नहीं? RBI ने क‍िया यह ऐलान

SBI Unclaimed Amount: अगर आपने अपने क‍िसी भी बैंक अकाउंट में लंबे समय से ट्रांजेक्‍शन नहीं क‍िया है तो यह खबर आपके ल‍िए है. ऐसे खातों में अलग-अलग बैंकों के पास हजारों करोड़ की बिना दावे वाली (Unclaimed Amount) राश‍ि पड़ी है. इस पैसे का पता लगाने के ल‍िए र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने एक सेंट्रलाइज्‍ड पोर्टल शुरू करने का फैसला किया है. इस कॉमन पोर्टल के जर‍िये आप जल्द बैंकों में पड़े लावारिस पैसे के बारे में पता कर सकेंगे. अलग-अलग बैंकों में बड़ी संख्‍या में ऐसे खाते हैं, जिनमें सालों से क‍िसी तरह का लेनदेन नहीं हुआ है.

35000 करोड़ की राश‍ि ट्रांसफर की
आपको बता दें फरवरी, 2023 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने आरबीआई (RBI) को करीब 35,000 करोड़ रुपये की ऐसी राश‍ि ट्रांसफर की है, जिनमें पिछले 10 साल से क‍िसी तरह का लेनदेन नहीं हुआ है. आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौजूदा व‍ित्‍तय वर्ष की पहली एमपीसी के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि जमाकर्ताओं और लाभार्थियों की पहुंच को व्यापक करने और उसमें सुधार के लिए वेब पोर्टल बनाने का फैसला किया गया है. इसके जरिये विभिन्‍न बैंकों में जमा बिना दावे वाली राशि का पता लगाया जा सकेगा.

एक ही बार में कर सकेंगे ऐसी राश‍ि की जांच
अभी यद‍ि आप यह पता लगाना चाहते हैं क‍ि क्या आपके पास क‍िसी तरह का लावारिस धन है, तो इस प्रक्रिया में हर बैंक की वेबसाइट पर जांच करनी होती है. इसकी जानकारी करने के ल‍िए क‍ि क्‍या उस विशेष बैंक में कोई लावारिस राशि पड़ी है या नहीं, आपको पता, पिन कोड या फोन नंबर के साथ व्यक्ति का नाम टाइप करना होगा. कॉमन पोर्टल अब एक ही बार में सभी बैंकों में ऐसी राशि की जांच करने में मदद करेगा.

एसबीआई के पास सबसे ज्‍यादा अनक्‍लेम्‍ड अमाउंट
हाल ही में संसद में द‍िए एक बयान के अनुसार, पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों ने करीब 35,000 करोड़ रुपये की लावार‍िस राश‍ि को आरबीाई को ट्रांसफर क‍िया है. यह राश‍ि 10 साल या इससे ज्‍यादा समय से न‍िष्‍क्र‍िय खातों में पड़ी थी. सबसे ज्‍यादा 8,086 करोड़ रुपये की बिना दावे वाली राशि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में जमा है. इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 5,340 करोड़ रुपये की बिना दावे वाली राशि है. केनरा बैंक में ऐसी जमा राशि 4,558 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में 3,904 करोड़ रुपये है.


लावार‍िस राश‍ि को बैंक से कैसे प्राप्‍त करें
यदि बैंक की तरफ से लावार‍िस धन वाली लिस्‍ट में आपका नाम शाम‍िल है तो इस पैसे को पुन: प्राप्‍त करने के ल‍िए आपको होम ब्रांच से संपर्क करना होगा. यहां जाकर आपको क्‍लेम फॉर्म भरना होगा, साथ ही जमा रसीदें भी देनी होंगी. इसके बाद आपको केवाईसी (KYC) दस्‍तावेज देने होंगे. यदि आप क‍िसी के उत्तराधिकारी या नॉम‍िनी हैं तो अकाउंट होल्‍डर के डेथ सर्ट‍िफ‍िकेट की एक प्रति बैंक को उपलब्ध करानी होगी.