Haryana News

Tomato Price Hike: टमाटर पूरे भारत में महंगा नहीं, इन शहरों में आज भी 25 रुपये प्रति KG बिक रहा!

 | 
Tomato Price Hike: टमाटर पूरे भारत में महंगा नहीं, इन शहरों में आज भी 25 रुपये प्रति KG बिक रहा!

Tomato Rates In India: जो टमाटर (Tomato) 1 हफ्ते पहले बाजार में 30-40 रुपये में मिल जा रहा था वह अब भारत के अधिकतर शहरों में 120 रुपये प्रति किलोग्राम के पार चला गया है. देश भर में आम आदमी की पॉकेट पर टमाटर की बढ़ती कीमतें भारी पड़ रही हैं. आम आदमी के किचन का बजट बिगड़ गया है. दिल्ली, लखनऊ समेत कई शहरों में टमाटर 120 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरे भारत में टमाटर के दाम इतने नहीं चढ़े हैं? कुछ प्रमुख शहरों में टमाटर 25 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक भी बिक रहा है. एक राज्य ऐसा भी जहां सरकार ने टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बेचने का फैसला किया है.

कहां 25 रुपये प्रति KG बिक रहा टमाटर?
टमाटर के दाम की बात करें को यूपी के कई शहरों में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. वहीं, देहरादून में 80, कोलकाता में 90 और बेंगलुरु में करीब 70 रुपये प्रति किलोग्राम टमाटर बताया जा रहा है. हालांकि, हैदराबाद में टमाटर का दाम अभी भी अपेक्षाकृत काफी कम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद में टमाटर 25 रुपये किलोग्राम बिक रहा है. वहीं, पुणे में टमाटर 40-45 रुपये के बीच हैं और पटना में भी टमाटर का दाम लगभग इतना ही है.

यहां टमाटर के दाम पर सरकार का बड़ा फैसला
गौरतलब है कि जिस घर में टमाटर अब से 1 हफ्ते पहले 1 किलोग्राम तक खरीदा जा रहा था वह अब 250 टमाटर में ही काम चला रहे हैं. टमाटर खरीदना आम आदमी के बजट से लगभग बाहर हो गया है. इस बीच, आंध्र प्रदेश की सरकार ने टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का फैसला किया है.


टमाटर पर कब तक झेलनी होगी महंगाई की मार?
इस बीच केंद्र सरकार ये भी कह चुकी है कि अगले 15 दिन में टमाटर की कीमतें स्थिर होने की उम्मीद है. उपभोक्ता मामले मंत्रालय के सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सिरमौर और सोलन से टमाटर की फसल आनी शुरू होने पर दाम में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से फसल आने के बाद दिल्ली में टमाटर की कीमतें कम होने लगेंगी.