Haryana News

₹590 के लेवल तक जाएगा Tata का यह स्टॉक! IPO की आहट ने बढ़ाया भाव

 | 
₹590 के लेवल तक जाएगा Tata का यह स्टॉक! IPO की आहट ने बढ़ाया भाव

टाटा ग्रुप (Tata Group Stocks) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आने जा रहा है। कंपनी को सेबी के पास DRHP फाइल किए 2 महीने से अधिक का समय बीत गया है। जब शेयर बाजार को इस टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की भनक लगी है उसके बाद से टाटा मोटर्स के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी लगभग हर दिन अपने 52 वीक हाई से आगे निकल जा रही है। निवेशकों की खुशी तब और बढ़ गई जब टाटा मोटर्स के मार्च तिमाही के नतीजे भी उम्मीद से बेहतर आए। 

टाटा मोटर्स तिमाही नतीजे (Tata Motors Q4 results 2023) 
टाटा मोटर्स का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में नेट प्रॉफिट 5,408 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,033 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। टाटा मोटर्स के अनुसार चौथी तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 1,05,932 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 78,439 करोड़ रुपये थी।


टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Tata Technologies IPO)
टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में कुल होल्डिंग 74.69 प्रतिशत है। कंपनी आने वाले समय में आईपीओ के जरिए अपने 9.571 करोड़ शेयर बेच देगी। बता दें, 9 मार्च 2023 को टाटा टेक्नोलॉजीज ने सेबी के पास आईपीओ के लिए पैसा जमा कराया था। 

शानदार तिमाही नतीजों के बाद एक्सपर्ट भी टाटा मोटर्स के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। प्रभुदास लीलाधर के हिमांशु सिंह का अनुमान है कि कंपनी के शेयर 590 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 513.80 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था।