Haryana News

TATA का यह स्टॉक एक फैसले की वजह से 8% गिरा, निवेशकों को लगा झटका

 | 
TATA का यह स्टॉक एक फैसले की वजह से 8% गिरा, निवेशकों को लगा झटका

शेयर बाजार में आज टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड (Tata Chemical Limited) कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। मगंलवार की सुबह यह टाटा ग्रुप का स्टॉक 8 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया था। बीएसई में आज कंपनी का इंट्रा-डे लो 926.30 रुपये प्रति शेयर है। दोपहर 12.20 मिनट पर टाटा केमिकल्स बीएसई में 6.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 929.85 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। शेयर बाजार में टाटा केमिकल्स की खराब हालात के पीछे एक खबर को माना जा रहा है। 

टाटा केमिकल्स ने क्या लिया है फैसला? 
कंपनी की तरफ से किए गए ऐलान में कहा गया है कि सोडा ऐश की कीमतों में 3 से 4 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। कंपनी का यह नया फैसला 17 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा। मौजूदा समय में सोडा ऐश प्रोड्यूस करने के मामले में टाटा केमिकल्स दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की ग्लोबल कैपेसिटी 4.53 मिनियन टन है। कंपनी इंडिया, यूएस, यूके और केन्या से अपनी मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेट करती है। बता दें, टाटा केमिकल्स ने सोडा ऐश की कीमतों में कटौती ऐसे वक्त की है जब चीन में कीमतें लगातार घट रही हैं। 

कंपनी को मार्च तिमाही में मजबूत तिमाही नतीजे की उम्मीद कर रही है। अप्रैल से दिसंबर तक के दौरान टाटा केमिकल्स के EBITDA मार्जिन 23 प्रतिशत इंप्रूव हुआ है। हालांकि, कंपनी के लिए अगले वित्त वर्ष चुनौती पूर्ण साबित हो सकते हैं। रेटिंग एजेंसी फिच का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 26 तक EBITDA मार्जिन 16 से 17 प्रतिशत के आस-पास रह सकता है।