Haryana News

845% का डिविडेंड देगी टाटा की यह कंपनी, मार्च तिमाही में ₹289.6 करोड़ का प्रॉफिट, शेयरों में उछाल

 | 
845% का डिविडेंड देगी टाटा की यह कंपनी, मार्च तिमाही में ₹289.6 करोड़ का प्रॉफिट, शेयरों में उछाल

टाटा ग्रुप (Tata Group) की फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Limited) को मार्च तिमाही में बंपर मुनाफहुआ है। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 845% या ₹8.45 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिए जाने का प्रस्ताव है।

कैसे हैं तिमाही नतीजे
मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में टाटा कंज्यूमर्स का नेट प्रॉफिट 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹289.6 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹239 करोड़ था। कंपनी का राजस्व 14 प्रतिशत बढ़कर 3,619 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,175 करोड़ रुपये था।

मार्च तिमाही के दौरान टाटा कंज्यूमर्स के इंडिया पैकेज्ड बेवरेजेज बिजनेस ने 1% रेवेन्यू ग्रोथ और 3% वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की। कंपनी के इंडिया फूड्स बिजनेस में 26% रेवेन्यू ग्रोथ और 8% वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिली। वहीं, कंपनी के कॉफी कारोबार ने 31% की राजस्व वृद्धि के साथ अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखा। 

अब स्टारबक्स के 333 स्टोर
इसी तरह, टाटा स्टारबक्स ने तिमाही के दौरान 48% की मजबूत राजस्व वृद्धि हासिल की। टाटा स्टारबक्स ने वर्ष के दौरान 71 नए स्टोर खोले हैं। यह प्रति साल के हिसाब से अब तक का सबसे अधिक है। इसी के साथ कंपनी ने 15 नए शहरों में प्रवेश किया है। अब 41 शहरों में कुल स्टोर्स की संख्या 333 है।

शेयर का हाल
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर की बात करें तो 734.30 रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 0.25% की तेजी को दिखाता है। कंपनी का मार्केट कैप 68,217.33 करोड़ रुपये है।