Haryana News

टाटा की इस कंपनी को हुआ 50% प्रॉफिट, अब हर शेयर पर मिलेगा ₹10 का डिविडेंड

 | 
टाटा की इस कंपनी को हुआ 50% प्रॉफिट, अब हर शेयर पर मिलेगा ₹10 का डिविडेंड
Titan Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने मार्च में समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी से मार्च 2023 में कंपनी को 734 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। यह पिछले साल की समान अवधि में 491 करोड़ रुपये से 50% अधिक है। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है। कंपनी के शेयर आज 2,651 रुपये पर बंद हुए हैं। 


रेवेन्यू 33% बढ़ा
समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू 33% बढ़कर 9,704 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,276 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBIT (ब्याज और कर से पहले की कमाई) 37% बढ़कर 1,053 करोड़ हो गया, जबकि EBIT मार्जिन 12% रहा। 

ज्वेलरी बिजनेस से 24% मुनाफा
सेगमेंट वाइज देखें तो जनवरी-मार्च की अवधि में ज्वेलरी कारोबार की कुल आय 24% बढ़कर 7,576 करोड़ रुपये हो गई और इसी अवधि के दौरान भारत का कारोबार 21% बढ़ा। वेडिंग सेगमेंट में रिटेल बिक्री बढ़ी है। Q4FY23 के लिए 13.2% मार्जिन के साथ इस सेगमेंट के लिए EBIT 997 करोड़ रुपये था।