Haryana News

₹136 से बढ़कर ₹3818 पर आया यह शेयर, सिर्फ 7 महीने में 2600% का दिया रिटर्न

 | 
₹136 से बढ़कर ₹3818 पर आया यह शेयर, सिर्फ 7 महीने में 2600% का दिया रिटर्न
Multibagger Stock: शेयर बाजार के ऑल टाइम हाई के बीच रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड के शेयरों (Remedium Lifecare Share) में गुरुवार को तूफानी तेजी आई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यह शेयर 3,818.40 रुपये के स्तर तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर 136.15 रुपये है। शेयर का यह स्तर 23 सितंबर 2022 को पहुंचा था।