Haryana News

25 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक का कमाल, अप्रैल में मिला धुआंधार रिटर्न

 | 
25 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक का कमाल, अप्रैल में मिला धुआंधार रिटर्न

Multibagger Stock: शेयर बाजार में इस महीने जिन कंपनियों धमाकेदार रिटर्न दिया है उसमें सिंधू ट्रेड लिंक्स (Sindhu Trade Links) भी एक है। कंपनी के शेयर इस महीने अबतक 36 प्रतिशत चढ़ गए हैं। सिंधू ट्रेड लिंक्स के शेयरों में आई की तेजी की बड़ी वजह कर्ज से जुड़े ऐलान को  माना जा रहा है। कंपनी की तरफ से किए गए ऐलान में कहा गया है कि इस साल के अंत तक सभी कर्ज का भुगतान कर दिया जाएगा। 

कितना घटा कर्ज? 

सिंधू ट्रेड लिंक्स के लिंक्स के ऊपर मौजूदा समय में 74.34 करोड़ रुपये का कर्ज है। पहले कंपनी पर 173.50 करोड़ रुपये का कर्ज था। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी पर से कर्ज 100 करोड़ रुपये कम हो गया है। बता दें, कंपनी ने पिछले साल से कर्ज अदायगी पर विशेष ध्यान देना शुरू किया है। कोविड-19 ने सिंधू ट्रेड लिंक्स के बिजनेस पर बुरा असर डाला था। 


कंपनी ने पिछले दो तिमाही के दौरान अपने कर्ज को कम करने का प्रयास किया है। सिंधू ट्रेड लिंक्स  के अनुसार इस वित्त वर्ष के अंततक कंपनी कर्ज मुक्त हो जाएगी। कंपनी का फोकस घरेलू के साथ-साथ ओवरसीज बिजनेस को विस्तार देने पर भी है।

 

शुक्रवार को सिंधू ट्रेड लिंक्स के शेयर 23.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह कंपनी का शुक्रवार को शेयर बाजार में इंट्रा-डे हाई थी। अप्रैल में अबतक इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर का भाव 36 प्रतिशत तक चढ़ गया है। वहीं, साल 2023 में इस कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 25 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते एक साल में सिंधू ट्रेड लिंक्स के शेयर 45 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं।