दनादन चढ़ रहा यह शेयर, 285 रुपये से 477 पर पहुंचा, 6 दिन पहले हुई है बाजार में एंट्री

LED लाइटिंग सॉल्यूशंस बनाने वाली कंपनी आइकियो लाइटिंग की 6 दिन पहले ही बाजार में एंट्री हुई है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 दिन में ही आईपीओ में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स को मालामाल कर दिया है। आइकियो लाइटिंग (IKio Lighting) के आईपीओ में कंपनी के शेयर 285 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए थे। कंपनी के शेयर 16 जून 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 391 रुपये पर लिस्ट हुए।
इश्यू प्राइस से 67% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
आइकियो लाइटिंग (IKio Lighting) का आईपीओ 6 जून 2023 को ओपन हुआ था और यह 8 जून तक खुला रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर 285 रुपये पर अलॉट हुए। आइकियो लाइटिंग के शेयर 23 जून 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 7 पर्सेंट चढ़कर 477.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई भी है। आइकियो लाइटिंग के शेयर गुरुवार को बीएसई में 446.90 रुपये पर बंद हुए थे।
67 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
आइकियो लाइटिंग का आईपीओ टोटल 67.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ का रिटेल कोटा 14.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 65.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जबकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 163.06 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने आईपीओ के जरिए टोटल 606.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे।