Haryana News

₹6 के इस शेयर में 10% की तेजी, रॉकेट बना भाव, 5 दिन में 70% तक चढ़ गया शेयर

 | 
₹6 के इस शेयर में 10% की तेजी, रॉकेट बना भाव, 5 दिन में 70% तक चढ़ गया शेयर
Penny Stock: डीसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज (DCM Financial Services) के शेयरों में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर आज 10% के अपर सर्किट में हैं। डीसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज  के शेयर 10% चढ़कर 6.34 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यह शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में लगभग 70% तक चढ़ चुका है। 11 अप्रैल को यह शेयर 3 रुपये के भाव पर बिक रहा था। 


सालभर में दिया 139.25% का रिटर्न
डीसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज  के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल में यह 139.25% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 2.65 रुपये से बढ़कर 6.34 रुपये पर पहुंचा है। वहीं, पिछले पांच सालों में यह शेयर 225.13% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 1.95 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। 


कंपनी के बारे में
बता दें कि कंपनी इक्विपमेंट लीजिंग, हायर-पर्चेज, इंटर-कॉर्पोरेट डिपॉजिट, बिल छूट आदि जैसी सेवाएं प्रदान करती है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 11.91 करोड़ रुपये है। इसका 52 वीक का लो प्राइस 2.40 रुपये है। वहीं, 52 वीक हाई प्राइस 11.99 रुपये है।