Haryana News

15 दिन से तूफान मचा रहा ₹2 का यह शेयर, निवेशक गदगद, आज फिर लगा अपर सर्किट

 | 
15 दिन से तूफान मचा रहा ₹2 का यह शेयर, निवेशक गदगद, आज फिर लगा अपर सर्किट

बाजार में बिकवाली के बीच रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग के शेयर (Reliance Naval and Engineering) में तूफानी तेजी आई है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर में अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर यह शेयर 4.68% की तेजी के साथ 2.46 रुपये पर था। 31 मार्च 2023 को शेयर ने 1.61 रुपये के स्तर को टच किया था। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है। वहीं, आठ सितंबर 2022 को शेयर ने 4.06 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।

बीते एक हफ्ते में इस शेयर ने निवेशकों को 19% तक का रिटर्न दिया है। वहीं, दो हफ्ते में यह शेयर 43% तक का रिटर्न दे चुका है। एक महीने के दौरान शेयर 20% चढ़ा है। तीन महीने के दौरान निवेशकों को 30% का रिटर्न मिल चुका है।

कौन है खरीदार
स्वान एनर्जी और हेजल मर्केंटाइल के गठजोड़ ने दिवालिया प्रक्रिया में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग का अधिग्रहण करने के लिए सफल बोली लगाई थी। बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि स्वान-हेजल गठजोड़ ने दिवाला अदालत से कर्जदाताओं को बोली कीमत की पहली किस्त का भुगतान करने के लिए चार महीने का वक्त मांगा है। 

बोली के अनुसार स्वान-हेजल गठजोड़ को पहली किस्त के तहत 200 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। बता दें कि यह कंपनी जहाजों के निर्माण, जहाजों और रिग्स की मरम्मत आदि में लगी हुई है।