Haryana News

₹457 से टूटकर ₹9 पर आ गया यह शेयर, 20 मार्च को नीलाम होने जा रही यह कंपनी

 | 
₹457 से टूटकर ₹9 पर आ गया यह शेयर, 20 मार्च को नीलाम होने जा रही यह कंपनी

Reliance capital share: दिवालिया हो चुकी रिलायंस कैपिटल (RCAP) के शेयरों में आज बुधवार को जबरदस्त तेजी रही। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 5% तक चढ़ गए। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को आरकैप के शेयरों में गिरावट आई थी। बता दें कि अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर में तेजी के पीछे सुप्रीम कोर्ट (SC) का एक फैसला है। दरअसल, अनिल अंबानी प्रवर्तित रिलायंस कैपिटल के लिए दूसरे दौर की नीलामी की अनुमति देने वाले एनसीएलएटी के आदेश के खिलाफ टोरेंट इन्वेस्टमेंट की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया। बता दें कि दूसरे दौर की नीलामी 20 मार्च को होने वाली है।

क्या है डिटेल
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि वह सोमवार को इस मामले की सुनवाई करेगी। वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने एनसीएलएटी के 2 मार्च के आदेश के खिलाफ तत्काल सुनवाई की मांग की थी, जिसने आरकैप लेंडर्स को लोन के वैल्यू को अधिक करने के लिए नीलामी का एक नया दौर आयोजित करने की अनुमति दी थी। पहले दौर में टोरेंट ने सबसे हाई बोली लगाई थी। बता दें कि रिलायंस कैपिटल दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है और कंपनी पर 40000 करोड़ रुपये का कर्ज है।

रिलांयस कैपिटल के शेयर
बुधवार को रिलायंस कैपिटल के शेयर में एक बार फिर तूफानी तेजी आई है। बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर शुरुआती कारोबार में ही 5 प्रतिशत तक बढ़कर 9 रुपये के पार चला गया था। इसका मार्केट कैप 226.68 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि इस शेयर का 52 वीक लो 7.85 रुपये है। इसे 1 मार्च 2023 को छुआ था। वहीं, 52 वीक हाई 23.30 रुपये है। इसे कंपनी ने 11 अप्रैल 2022 को टच किया था। बता दें कि पिछले पांच सालों में यह शेयर 98% तक टूट चुका है। इस दौरान यह शेयर 457 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक आ गया है।