Haryana News

एक झटके में ₹540 चढ़ गया यह शेयर, ऑल टाइम हाई पर भाव, दिग्गज निवेशक का भी है दांव

 | 
एक झटके में ₹540 चढ़ गया यह शेयर, ऑल टाइम हाई पर भाव, दिग्गज निवेशक का भी है दांव

दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर सेरा सेनिटेरिवेयर (Cera Sanitaryware)है। इस शेयर ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गजब का परफॉर्मेंस किया। शुक्रवार को कारोबार के दौरान शेयर में करीब 7 प्रतिशत तक की तेजी आई।

आपको बता दें कि गुरुवार को क्लोजिंग प्राइस 6815.35 रुपये था। वहीं, शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान यह बीएसई पर ₹7356 प्रति शेयर पहुंच गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भाव भी है। अगर एक दिन पहले के मुकाबले गौर करें तो शेयर में ₹540 रुपये तक की तेजी आई है।
 
विजय केडिया का दांव: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास अब भी सेरा सेनिटेरिवेयर (Cera Sanitaryware) के एक लाख शेयर हैं। हालांकि, जनवरी से मार्च के लिए शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखने पर पता चलता है कि विजय केडिया का नाम व्यक्तिगत शेयरधारकों की सूची से गायब है। दरअसल, शेयर बाजार का नियम है कि एक सूचीबद्ध कंपनी केवल उन शेयरधारकों के नाम का उल्लेख करती है, जिनके पास कंपनी में एक प्रतिशत अधिक हिस्सेदारी है।

वहीं, विजय केडिया की हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से कम है। यही वजह है कि व्यक्तिगत शेयरधारकों की सूची से उनका नाम गायब है।  विजय केडिया ने लाइवमिंट को बताया है कि उनके पास अभी भी कंपनी के एक लाख शेयर हैं।

म्यूचुअल फंड का भी दांव: जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखने पर पता चलता है कि केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के पास कंपनी के 2,16,917 शेयर हैं, जो कुल चुकता पूंजी का 1.67 प्रतिशत है। इसके अलावा एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड के पास कंपनी के 3,09,245 शेयर या 2.38 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसी तरह, टाटा फ्लेक्सी कैप फंड के पास कंपनी के 4,00,886 शेयर या 3.08 फीसदी हिस्सेदारी है।

मल्टीबैगर रिटर्न वाला स्टॉक: सेरा सेनिटेरिवेयर (Cera Sanitaryware)शेयर ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। यह पिछले एक साल में 80 प्रतिशत तक चढ़ गया है। वहीं, 2023 में अब तक इस शेयर ने 35 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।