₹70 पर जा सकता है यह शेयर, अभी 68% सस्ता चल रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो होगा मुनाफा

₹70 पर जा सकता है शेयर
ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है और जोमैटो के शेयर पर ₹70 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि बहुत ज्यादा कम्पिटिशन के बावजूद वित्त वर्ष 25 में कंपनी के मुनाफे में आ सकती है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि भारत का फूड डिलिवरी इंडस्ट्री मध्यम अवधि में तेजी से बढ़ने के लिए तैयार है। यह इंटरनेट की पहुंच, बढ़ती खपत और शहरीकरण में बढ़ोतरी से प्रेरित है। इस इंडस्ट्री में ज़ोमैटो प्रमुख प्लेयर है। बता दें कि फूड डिलिवरी मार्केट से अमेजन के बाहर निकलने के बाद इसमें जोमैटो का (55% बाजार हिस्सेदारी) और स्विगी (45% हिस्सेदारी) के साथ एक व्यवस्थित एकाधिकार है।
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
ब्लिंकिट डिलीवरी एक्जीक्यूटिव हड़ताल पर होने से क्या निवेशकों को चिंता करनी चाहिए? इस पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में 50 प्रतिशत डार्क स्टोर्स की सर्विस करने वाले ब्लिंकिट डिलीवरी एक्जीक्यूटिव 12 अप्रैल, 2023 से हड़ताल पर हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि शहरी 'ब्लू-कॉलर्ड' कार्यबल के बड़े जोखिम को देखते हुए इस क्षेत्र में हड़ताल/आंदोलन कम समय के लिए ही है। यह नोट किया गया कि स्विगी को भी पिछले सितंबर में चेन्नई में पुशबैक का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने अपने प्रोत्साहन ढांचे को संशोधित किया था। हालांकि, ब्लिंकिट में हड़ताल दिल्ली में हो रही है और पहले ही राजनीतिक ध्यान आकर्षित कर चुकी है, हमें लगता है कि कंपनी को जल्द से जल्द इस मुद्दे को हल करने का प्रयास करना चाहिए। बता दें कि जोमैटो के मालिकाना हक वाली Blinkit के डिलिवरी पार्टनर 3 दिन से हड़ताल पर है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में ब्लिंकिट के 100 से ज्यादा डार्क स्टोर बंद हो गए हैं।