बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है ये रेलवे स्टॉक, नुकसान के बाद प्रॉफिट में आई कंपनी

रेलवे सेक्टर से जु़ड़ी कंपनी तितागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Ltd) के निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अप्रैल से जून 2023 के दौरान 61.77 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाने में सफल रहे हैं। बता दें, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 300 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
मुनाफे में आई कंपनी (Titagarh Rail Systems Ltd Q1 Results)
एक साल पहले जून तिमाही में ही कंपनी को 6.46 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। जबकि इस बार के तिमाही में करोड़ों रुपये का लाभ हुआ है। जोकि कंपनी के पोजीशनल निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। बता दें, अप्रैल से जून के दौरान कंपनी की कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम 914.64 करोड़ रुपये है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का इनकम 440.78 करोड़ रुपये का था।