Haryana News

₹275 से टूटकर ₹14 पर आ गया यह पावर शेयर, कंपनी पर भारी कर्ज, अब एडवाइजर की हुई ज्वाइनिंग

 | 
₹275 से टूटकर ₹14 पर आ गया यह पावर शेयर, कंपनी पर भारी कर्ज, अब एडवाइजर की हुई ज्वाइनिंग

Reliance Power Share: रिलायंस पावर की सब्सिडियरी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) के कर्जदाताओं ने एसबीआई कैप्स को कर्ज समाधान प्रक्रिया के संचालन के लिए सलाहकार नियुक्त किया है। एसबीआई कैप्स सलाहकार के तौर पर वीआईपीएल के बकाया कर्जों की बिक्री या एकमुश्त समाधान (ओटीएस) के लिए बोलियां आमंत्रित करेगी। इसके अलावा प्रमुख बोलीकर्ता के चयन से जुड़े मानकों एवं सुझावों को भी निर्धारित करेगा।

घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वीआईपीएल के 2,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया कर्ज के समाधान के लिए एसबीआई कैप्स एक समुचित एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएगी। इसे पूरा करने के लिए