Haryana News

24 मई को ओपन हो रहा है यह IPO, प्राइस बैंड 85-90 रुपये, जानें GMP

 | 
24 मई को ओपन हो रहा है यह IPO, प्राइस बैंड 85-90 रुपये, जानें GMP

Stock Market: आईपीओ (IPO) के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज (Hemant Surgical Industries IPO) का आईपीओ 24 मई को ओपन हो रहा है। निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका 26 मई 2023 तक रहेगा। बता दें, हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड (Hemant Surgical Industries Price Band) 85 से 90 रुपये प्रति शेयर है। आइए जीएमपी सहित अन्य डीटेल्स जान लेते हैं। 

किसका कितना है कोटा (Hemant Surgical Industries Details)
हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ का साइज 24.84 करोड़ रुपये है। कंपनी बीएसई एसएमई में रजिस्टर्ड होगी। हेमतं सर्जिकल इंडस्ट्रीज की तरफ से सेबी के पास जमा कराए पेपर्स के अनुसार रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ का 35 प्रतिशत, क्वालिफाइड इंवेस्टमेंट बायर्स सेक्शन में 50 प्रतिशत और NII कोटा में 15 प्रतिशत रिजर्व रखा गया है। 

हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का है। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 31 मई को किया जाएगा। वहीं, कंपनी शेयर बाजार में 5 जून 2023 को अपना डेब्यू कर सकती है। 

क्या है ग्रे मार्केट का हाल? (Hemant Surgical Industries GMP)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में शुक्रवार की शाम को हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 6 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। आईपीओ ओपन होने पहले जीएमपी पॉजिटिव रहना एक अच्छा संकेत माना जाता है। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग 96 रुपये में हो सकती है।