इस IPO ने निवेशकों को दिया जोर का झटका, लिस्टिंग के ही दिन इनवेस्टर्स के पैसे डूबे

एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies IPO) के आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया है। कंपनी की शेयर बाजार में खराब लिस्टिंग हुई है। बीएसई में कंपनी 431 रुपये पर लिस्ट हुई थी। सुबह 10.15 मिनट पर एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयर लिस्टिंग प्राइस से 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 426 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। एक घंटे बाद कंपनी के शेयरों में और गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद एवलॉन के एक शेयर का भाव 416.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, प्री ओपनिंग सेशन के दौरान कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली थी।
क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स?
स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर एनालिस्ट प्रवेश गौर कहते हैं, “कंपनी के मजबूत और स्थिर फाइनेंशिएल कंडीशन्स के वावजूद PAT में गिरावट देखने को मिली है। हाई रिस्क उठाने वाले निवेशक इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करके रख सकते हैं।”
एवलॉन टेक्नोलॉजीज IPO डीटेल्स
एवलॉन टेक्नोलॉजीज आईपीओ 3 अप्रैल 2023 को ओपन हुआ था। रिटेल निवेशकों के लिए यह आईपीओ 6 अप्रैल 2023 तक ओपन था। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 415 रुपये से 436 रुपये प्रति शेयर तय किया था। एवलॉन टेक्नोलॉजी के आईपीओ का लॉट साइज 34 शेयरों का था। बता दें, कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर ही था।
एवलॉन टेक्नोलॉजी सब्सक्रिप्शन डीटेल्स
सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इस आईपीओ 2.34 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में 0.88 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स कैटगरी में 3.77 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशन बॉयर्स कैटगरी में एवलॉन टेक्नोलॉजी आईपीओ को 0.43 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के पहले दिन इस आईपीओ को 0.03 गुना और दूसरे दिन 0.10 गुना सब्सक्राइब किया गया था।