रेलवे के लिए पहिया बनाएगी यह देशी कंपनी, शेयर चढ़े, 52 हफ्ते के हाई पर भाव

शेयर बाजार में किसी कंपनी के शेयरों में तेजी की कोई ना कोई वजह जरूर होता है। उदाहरण के तौर पर Ramkrishna Forgings Limited के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, शेयर बाजार को Ramkrishna Forgings Limited ने 6 अप्रैल को बताया है कि उन्हें 12,226.50 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।
20 साल के लिए मिला काम
कंपनी की तरफ से स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में कहा गया है Ramkrishna Forgings Limited और Titagarh Wagons Limited को 5 अप्रैल 2023 को रेलवे की तरफ से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें आत्म निर्भर भारत के तहत पहिया बनाने का ऑर्डर मिला है। कंपनी 12,226.50 करोड़ रुपये में 15,40,000 पहिए बनाएगी। यह ऑर्डर 20 साल के लिए है।
कंपनी ने दिया है अच्छा रिटर्न
बीते एक साल में Ramkrishna Forgings Limited के शेयरों में 58 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 40 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया होगा। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि शेयरों में तेजी का ट्रेंड बीते एक महीने के दौरान भी देखा गया है। इस Ramkrishna Forgings Limited की कीमत में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई है।
Ramkrishna Forgings Limited का इंट्रा-डे हाई 296.90 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का यह नया 52 वीक हाई भी है। वहीं, 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 146 रुपये प्रति शेयर है।