Haryana News

स्मार्ट मीटर के लिए इस कंपनी ने की बड़ी डील, शेयर खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट

 | 
स्मार्ट मीटर के लिए इस कंपनी ने की बड़ी डील, शेयर खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट

Genus Power share: इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट से जुड़ी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Genus Power Infrastructures (Genus)) के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी आई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन ट्रेडिंग के दौरान शेयरों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और बीएसई इंडेक्स पर भाव 168.90 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। 8 अगस्त 2022 को शेयर की कीमत 72.55 रुपये पर थी। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है। इस कंपनी का मार्केट कैप 4320 करोड़ रुपये है।

एक हफ्ते में 45% का उछाल
पिछले एक महीने से जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में तेजी है। इस अवधि के दौरान शेयर ने बीएसई के मुकाबले 71% का तूफानी रिटर्न दिया है। वहीं, एक हफ्ते में निवेशकों को 45% का पॉजिटिव रिटर्न मिला है। इस साल शेयरों में 98% तक की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 वीक में यह शेयर 100% से ज्यादा चढ़ चुका है। 

शेयरों में तेजी की वजह
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने उन्नत मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेवा शुरू करने के लिए सिंगापुर के जीआईसी की सब्सिडियरी जेम व्यू इन्वेस्टमेंट के साथ निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें जीआईसी की 74 फीसदी हिस्सेदारी होगी जबकि जीनस की 26 फीसदी हिस्सेदारी है। दोनों साझेदारों ने 2 बिलियन डॉलर के पूंजी खर्च की योजना बनाई है। जीनस स्मार्ट मीटर और संबंधित सेवाओं के लिए प्लेटफॉर्म का विशेष सप्लायर होगा।


पिछले कुछ महीनों से जीनस पावर के शेयरों में तेजी की वजह इससे जुड़ी पॉजिटिव खबरें हैं। जीनस को 27.69 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर की आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग के साथ एएमआई सिस्टम के डिजाइन सहित एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर की नियुक्ति के लिए 2,207.53 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ ऑथराइजेशन (एलओए) मिला है।