Haryana News

मोदी सरकार के 9 साल में इन शेयरों ने बदली किस्मत, आपने लगाया दांव?

 | 
मोदी सरकार के 9 साल में इन शेयरों ने बदली किस्मत, आपने लगाया दांव?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं। पिछले 9 वर्षों में न केवल देसी बल्कि विदेशी निवेशकों पर भी नरेंद्र मोदी की नीतियों का असर पड़ा है। इस अवधि में शेयर बाजार ने भी कई कीर्तिमान बनाए हैं। इस दौरान निफ्टी 500 इंडेक्स में कुछ ऐसे स्टॉक भी थे, जिन्होंने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है।

Tanla Platforms: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी Tanla Platforms सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स से जुड़ी हुई है। इस कंपनी ने 9 साल की अवधि में 11325 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। 2014 में शेयर की कीमत 6 रुपये थी, जो अब 725 रुपये के स्तर पर है। इसके अलावा केएफआई इंडस्ट्रीज, यूएनओ मिंडा, Olectra ग्रीनटेक, नवीन फ्लोरीन के शेयरों ने भी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इन शेयरों ने निवेशकों को 5500% से 7700% तक का रिटर्न दिया है।

इसके अलावा आईटी सेक्टर से जुड़ी कोफोर्ज, टाटा एलएक्ससी और सोनाटा सॉफ्टवेयर ने नौ वर्षों में 1,000% से अधिक रिटर्न दिया है। इसी तरह, बजाज फाइनेंस के शेयरों ने नौ वर्षों में 3,280% का शानदार रिटर्न दिया है, जबकि मूल कंपनी बजाज फिनसर्व ने 1,513% का रिटर्न दिया है। 

आगे क्या रहेगी स्थिति
शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो अगले छह महीनों के लिए घरेलू शेयर बाजार को लेकर आउटलुक कुछ उत्साहित करने वाला नहीं है। वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका के हालात की वजह से अस्थिरता के झटके लग सकते हैं। इसके अलावा, 2024 की शुरुआत में होने वाले आम चुनाव की वजह से यह अस्थिरता बढ़ने की आशंका है। हालांकि, भारत का लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत है।