Haryana News

₹22 के शेयर को खरीदने की मची होड़, 5 दिन में 48% चढ़ गए भाव, सरकार के इस संकेत का असर!

 | 
₹22 के शेयर को खरीदने की मची होड़, 5 दिन में 48% चढ़ गए भाव, सरकार के इस संकेत का असर!

टेक्सटाइल कंपनी नंदन डेनिम्स लिमिटेड के शेयरों (Nandan Denim Ltd Share) में आज तगड़ी तेजी है। कंपनी के शेयरों में आज 12% तक की तेजी है। इसका शेयर प्राइस 22.72 रुपये है। इससे पहले बुधवार को इस शेयर में 20% की तेजी थी। पिछले पांच दिन में यह शेयर लगभग 48% चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे दो बड़े वजह हैं। 

शेयरों में तेजी की वजह
बीएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी लार्ज कैप कैटेगरी में नहीं आती है। कंपनी ने मार्केट को सूचित करते हुए कहा है कि हमारा बड़ा कॉर्पोरेट घराना नहीं है। बता दें कि यह स्मॉल-कैप इंडेक्स में शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने अनुमान लगाया कि कपड़ा उद्योग अगले आठ सालों  में तीन गुना बढ़ सकता है और 2030 तक इसे वर्तमान में 100 अरब डॉलर से 300 अरब डॉलर का उद्योग बनाने का लक्ष्य है।

कंपनी के बारे में
नंदन डेनिम लिमिटेड मुख्य रूप से डेनिम, यार्न और शर्टिंग आदि सहित कपड़ों के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है। इसके अधिकतम शेयर कंपनी के प्रमोटर (64.74 प्रतिशत) के पास है और बाकी एफआईआई, डीआईआई और आम निवेशक के पास है।

शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
इस शेयर ने महज 2 साल में 300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में यह शेयर 65.27% गिरा है। शेयर का 52 हफ्ते का हाई 69.90 रुपये और 52 हफ्ते का निचला स्तर 15.01 रुपये है। नंदन डेनिम्स का मार्केट कैप 326.93 करोड़ रुपए है।