Haryana News

इन पस्त शेयरों में आने वाली है तेजी, एक्सपर्ट कॉन्फिडेंट, बढ़ेगा भाव, 42% तक चढ़ सकते हैं शेयर

 | 
इन पस्त शेयरों में आने वाली है तेजी, एक्सपर्ट कॉन्फिडेंट, बढ़ेगा भाव, 42% तक चढ़ सकते हैं शेयर

Stocks to buy: शेयर बाजार में कई ऐसे लार्ज कैप स्टॉक हैं जिनको लेकर एक्सपर्ट कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल की स्टडी में कुछ ऐसे ही स्टॉक को शामिल किया गया है जिनमें 42 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। इनमें UPL, जोमैटो, SBI लाइफ इंश्योरेंस, LIC और FSN E-Commerce (नायका) शामिल हैं। इन शेयरों में सबसे ज्यादा संभावना है। स्टडी के मुताबिक जेएसडब्ल्यू एनर्जी, श्री सीमेंट, एबीबी और कमिंस इंडिया उन शेयरों में शामिल हैं जिनमें गिरावट की संभावना है। 

किस स्टॉक में कितनी तेजी
मोतीलाल ओसवाल ने सुझाव दिया कि UPL में 42 फीसदी की तेजी की संभावना है। यह स्टॉक पिछले एक साल से सुस्त परफॉर्मेंस दे रहा है। इस स्टॉक पर कुल 93 प्रतिशत 'बाय' रेटिंग दी गई है। मतलब ये कि 93 प्रतिशत एक्सपर्ट या ब्रोकरेज द्वारा खरीदने की सलाह दी गई है। वहीं, जोमैटो के शेयर में 77 फीसदी की सिफारिश दी गई है। पिछले एक साल में शेयर में 30 फीसदी की गिरावट आई है।

सूची में तीसरे नंबर पर SBI लाइफ इंश्योरेंस है। इस शेयर में 67 फीसदी 'खरीदारी' की सलाह है। पिछले एक साल में यह शेयर 9 फीसदी चढ़ा है। एलआईसी की बात करें तो 36 'खरीद' प्रतिशत 80 फीसदी है। नायका (35 प्रतिशत), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (35 प्रतिशत), मैक्रोटेक (34 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (30 प्रतिशत) में भी तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।


इस बीच, जेएसडब्ल्यू एनर्जी टॉप निगेटिव शेयर में शामिल है। इसमें 23 प्रतिशत की गिरावट की संभावना है। इसके अलावा श्री सीमेंट में 10 फीसदी की गिरावट की संभावना है। वहीं, एबीबी, कमिंस इंडिया, पॉलीकैब इंडिया और सीमेंस में डाउनसाइड पोटेंशियल है। इन शेयरों में कमिंस इंडिया और एबीबी ने एक साल में क्रमश: 78 फीसदी और 58 फीसदी का रिटर्न दिया है। सीमेंस ने 46 फीसदी की छलांग लगाई है, जबकि पॉलीकैब इंडिया ने भी 38 फीसदी की छलांग लगाई है।