Haryana News

हर दिन बिखर रहा चप्पल बनाने वाली कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, कहा- खरीदो

 | 
हर दिन बिखर रहा चप्पल बनाने वाली कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, कहा- खरीदो

Stock to buy: चप्पल बनाने वाली कंपनी रिलैक्सो फुटवियर (Relaxo Footwear) के शेयर दबाव में हैं। बीते कुछ दिनों से Relaxo Footwear का यह शेयर निगेटिव में ट्रेडिंग कर रहा है। यही वजह है कि 13 मार्च 2023 को शेयर ने 52 हफ्ते के निचले स्तर को टच किया था। यह निचला स्तर 748.50 रुपये है। हालांकि, एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर बुलिश हैं। ब्रोकरेज शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

क्या रखा टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज के मुताबिक Relaxo Footwear के शेयर का टारगेट प्राइस 930 रुपये है। इस शेयर को लेकर आने वाले वर्षों में मजबूत रिकवरी की उम्मीद है। ब्रोकरेज को कच्चे माल की कीमतों में सुधार के साथ, एबिट्डा मार्जिन में आने वाली तिमाहियों में लगातार सुधार होने की उम्मीद की जा रही है।

अभी क्या है कीमत
वर्तमान में शेयर की कीमत 760 रुपये है। यह गुरुवार की ट्रेडिंग के दौरान 1 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इस पूरे सप्ताह शेयर दबाव में है। एक साल में यह शेयर 34 प्रतिशत लुढ़का है। वहीं, छह महीने की अवधि के दौरान इस शेयर में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई। इसके अलावा 3 महीने की अवधि में करीब 18 प्रतिशत और एक महीने में 17 प्रतिशत लुढ़क चुका है। शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,301 रुपये है, जो अप्रैल 2022 में था। 

कैसे थे तिमाही नतीजे
दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा कम हुआ है। इस तिमाही के दौरान शुद्ध बिक्री 8.4% घटकर 681.03 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की इसी तिमाही में बिक्री 743.52 करोड़ थी। वहीं, नेट प्रॉफिट 30.10 करोड़ रुपये था। यह एक साल पहले के मुकाबले 57.06% नीचे है। आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में 70.10 करोड़ का मुनाफा हुआ था। दिसंबर 2022 में EBITDA 76.67 करोड़ रुपये है, जो एक साल पहले की इसी अवधि से 39.68% कम है।