जूते-चप्पल बनाने वाली 2 कंपनी के शेयर में आएगी तेजी, ₹1775 तक जाएगा भाव!

एक्सपर्ट का क्या कहना है: शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा ने रिलैक्सो फुटवियर और बाटा इंडिया के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। मतलब ये कि इसे खरीदने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज के मुताबिक रिलैक्सो के शेयर 930 रुपये तक जा सकते हैं। वहीं, बाटा इंडिया के शेयर के 1775 रुपये तक जाने का अनुमान है।
दबाव में बाटा का शेयर: आपको बता दें कि एक साल से बाटा इंडिया के शेयर दबाव में हैं। इस शेयर ने एक साल की अवधि में 28.64 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, दो और तीन साल की अवधि में पॉजिटिव रिटर्न तो मिला है लेकिन यह मामूली है।
इसके अलावा रिलैक्सो की बात करें तो यह शेयर भी दबाव में है और एक साल की अवधि में 28.01 प्रतिशत के निगेटिव रिटर्न के साथ कारोबार कर रहा है। इस शेयर ने दो साल में 9.74 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया तो वहीं तीन साल की अवधि में निवेशकों को 31.14 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न मिला।