Haryana News

2023 में गदर काट कर रहा है स्टॉक, अब इस वजह से सुर्खियों में है कंपनी

 | 
2023 में गदर काट कर रहा है स्टॉक, अब इस वजह से सुर्खियों में है कंपनी

पिछला एक साल WPIL Ltd के पोजीशनल निवेशकों के लिए शानदार बीता है। कंपनी ने इस दौरान निवेशकों को लगभग 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। स्मॉल सेक्टर की कंपनी फिर से चर्चा में हैं। इस बार कंपनी रिटर्न की वजह से नहीं इनवेस्टमेंट की वजह से सुर्खियों में है। कंपनी पर दिग्गज निवेशक महावीर अग्रवाल (Mahavir Agrawal) ने बड़ा दांव खेला है। 

महावीर अग्रवाल ने कितने शेयर खरीदे हैं? 
WPIL Ltd के चौथी तिमाही के नतीजे के अनुसार कंपनी के 1,13,000 शेयर महावीर अग्रवाल ने खरीदे हैं। इसके बाद उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.16 प्रतिशत की हो गई है। WPIL Ltd लिमिटेड की तरफ से 31 मार्च 2023 को दी गई जानकारी के अनुसार महावीर अग्रवाल ने कुल 35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। 


साल 2023 में गदर काट रहा है स्टॉक
गुरुवार को कंपनी के शेयर 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2642.70 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। WPIL Ltd लिमिटेड के शेयरों में इस साल अबतक 120 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल पहले जिस किसी ने कंपनी पर दांव लगाया होगा और अबतक होल्ड रखा होगा उन्हें 680 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया होगा। 

क्या करती है कंपनी? 
WPIL Ltd पिछले 65 सालों से पम्प और पंपिंग सिस्टम्स के मेंटेंनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और डिजाइनिंग आदि का काम करती है। कंपनी मार्केट में अपने सेगमेंट में लीडर है। WPIL Ltd का कारोबार यूके, इटली, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, साउथ अफ्रीका, जांबिया, ऑस्ट्रेलिया एंड थाईलैंड तक फैला है।