Haryana News

20% चढ़ गए इस छोटी शुगर कंपनी के शेयर, 1 रुपये भी रहा है शेयर का दाम, 1 लाख रुपये के बना दिए हैं 31 लाख

 | 
20% चढ़ गए इस छोटी शुगर कंपनी के शेयर, 1 रुपये भी रहा है शेयर का दाम, 1 लाख रुपये के बना दिए हैं 31 लाख

स्मॉलकैप शुगर कंपनी धामपुर स्पेशियलिटी शुगर्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। शुगर कंपनी के शेयर सोमवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 36.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। धामपुर स्पेशियलिटी शुगर्स (Dhampure Speciality sugars) के शेयर शुक्रवार को 30.17 रुपये पर बंद हुए थे। शुगर कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 53.90 रुपये है। वहीं, धामपुर स्पेशियलिटी शुगर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 25.35 रुपये है।     

 

1 रुपये से 36 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
धामपुर स्पेशियलिटी शुगर्स के शेयरों ने पिछले कुछ साल में शेयरहोल्डर्स को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 26 मार्च 2004 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.15 रुपये के स्तर पर थे। शुगर कंपनी के शेयर 13 मार्च 2023 को बीएसई में 36.20 रुपये पर हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 3047 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 26 मार्च 2004 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 31.47 लाख रुपये होता। 


11 दिन में कंपनी के शेयरों में आई 35% से ज्यादा की तेजी 
धामपुर स्पेशियलिटी शुगर्स (Dhampure Speciality sugars) के शेयर पिछले 11 ट्रेडिंग सेशंस में करीब 38 पर्सेंट चढ़ गए हैं। शुगर कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 26.30 रुपये के स्तर पर थे। धामपुर स्पेशियलिटी शुगर्स के शेयर 13 मार्च 2023 को बीएसई में 36.20 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 2 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले करीब 3 साल में धामपुर स्पेशियलिटी शुगर्स के शेयर 263 पर्सेंट चढ़ गए हैं।