Haryana News

₹99 पर जा सकता है इस सरकारी कंपनी का शेयर, ₹2.5 का मिलेगा डिविडेंड भी, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो

 | 
₹99 पर जा सकता है इस सरकारी कंपनी का शेयर, ₹2.5 का मिलेगा डिविडेंड भी, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो

Stock To buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बीएसई इंडेक्स पर NALCO का शेयर भाव 80 रुपये के स्तर पर है। यह एक दिन पहले के मुकाबले करीब 4% तक लुढ़क चुका है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 14,784.89 करोड़ रुपये है। हालांकि, ब्रोकरेज एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग को उम्मीद है कि इस शेयर में तेजी आएगी।

क्या है टारगेट प्राइस
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने एक नोट में कहा-हम मजबूत एल्युमिना और एल्युमीनियम प्राइस आउटलुक, व्यापार मॉडल और डिविडेंड को देखते हुए सरकारी कंपनी  NALCO पर सकारात्मक बने हुए हैं। NALCO लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है। NALCO, मजबूत स्थिति की वजह से कंपनी के शेयरों पर ₹99 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक डिविडेंड यील्ड 6% के स्तर पर आकर्षक बनी हुई है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि उत्कल-डी कैप्टिव कोल लॉक के लिए जल्द ही खनन गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, गुजरात में कास्टिक सोडा प्लांट के संचालन से कच्चे माल की सुरक्षा और कम लागत में मदद मिलेगी।

डिविडेंड दे रही कंपनी
हाल ही में NALCO ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए कंपनी ने 21 मार्च को रिकॉर्ड तिथि के तय किया है। बता दें कि NALCO सबसे कम लागत वाले बॉक्साइट और एल्युमिना उत्पादकों में से एक है और एल्युमिना का एक प्रमुख निर्यातक है।