Haryana News

लगातार बढ़ रहा इस IPO पर फायदा, अब 98 रुपये पहुंच गया इसका प्रीमियम

 | 
लगातार बढ़ रहा इस IPO पर फायदा, अब 98 रुपये पहुंच गया इसका प्रीमियम

मैनफोर्स कंडोम और प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट Prega News बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा अपना आईपीओ लेकर आई है। कंपनी के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma IPO) का आईपीओ 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 3 मई को हो सकता है। अलॉटमेंट से ठीक पहले मैनकाइंड फार्मा के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार बढ़ रहा है। कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपये है।

95-98 रुपये की रेंज में कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम
बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयर ग्रे मार्केट में 95-98 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी, कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 9 पर्सेंट के प्रीमियम पर हैं। अगर कंपनी के शेयर 1080 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 98 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो मैनकाइंड फार्मा के शेयर 1178 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 4326 करोड़ रुपये का है। 

49 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ QIB कोटा 
मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) का कोटा 49.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कोटा 3.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 0.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर 8 मई 2023 को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स न्यूनतम 1 लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। एक लॉट में 13 शेयर हैं।