Haryana News

टाटा के इस पस्त शेयर का बढ़ेगा भाव! ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट प्राइस

 | 
टाटा के इस पस्त शेयर का बढ़ेगा भाव! ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट प्राइस

लंबे समय से टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील के शेयर दबाव में हैं। यह शेयर दो साल से निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दे रहा है। बीते शुक्रवार की बात करें तो यह शेयर बीएसई पर 104.65 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 0.52% की गिरावट दर्ज की गई है। 

ब्रोकरेज का अनुमान: इस बीच, घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने टाटा स्टील के शेयर पर न्यूट्रल का टैग दिया। इसके साथ ही इसका टारगेट प्राइस मामूली रूप से बढ़ाकर 110 रुपये कर दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है- इंफ्रा, कंस्ट्रक्शन और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में तेजी से विस्तार के बीच टाटा घरेलू इस्पात की मांग में भारी वृद्धि को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। टाटा मजबूत कच्चे माल की सुरक्षा के साथ सबसे बड़े और लागत प्रभावी स्टील निर्माताओं में से एक है। 

टाटा अपनी लौह अयस्क खनन क्षमता को भी 36 मिलियन टन से बढ़ाकर 60-65 मिलियन टन कर रहा है। हालांकि, वैश्विक स्तर की बात करें तो अमेरिका और यूरोप से कम मांग और चीन से उम्मीद से कम पिकअप के कारण स्टील की कीमतें दबाव में हैं।

तिमाही में मुनाफा गिरा: मार्च तिमाही में टाटा स्टील का प्रॉफिट 84 प्रतिशत से अधिक लुढ़क कर 1,566.24 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय कम होने से कंपनी का लाभ कम हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 9,835.12 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। टाटा स्टील की कुल आय भी घटकर 63,131.08 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 69,615.70 करोड़ रुपये थी।