Haryana News

अडानी ग्रुप की कंपनियों की हालत फिर से खराब! औंधे मुंह गिरे ये शेयर

 | 
अडानी ग्रुप की कंपनियों की हालत फिर से खराब! औंधे मुंह गिरे ये शेयर

अडानी ग्रुप (Adani Group Stock) की लिस्टेड कंपनियों को लेकर बुधवार को बहुत अच्छी खबर नहीं आई। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में आज सुबह तेजी देखने को मिली। लेकिन अडानी पॉवर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है। आज ये दूसरा दिन है जब इन 3 कंपनियों के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, सुबह 10.30 बजे के आस-पास अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। 

मंगलवार को दिन अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा था। सभी 10 कंपनियां गिरावट के साथ बंद हुई थी। जिसमें अकेले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए। बता दें, बाजार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में गिरावट की एक वजह यह भी हो सकती है। 

रविवार को अडानी ग्रुप ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा था कि उन्होंने 2.65 अरब डॉलर के लोन का भुगतान समय से पहले कर दिया है। इस लोन के भुगतान की समय सीमा 31 मार्च 2023 थी। कंपनी ने यह भुगतान ऐसे समय में सकिया जब सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट की कमेटी गठित किया है। बता दें, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी।