Haryana News

सीमेंट कंपनी को हुआ बड़ा घाटा, शेयर बुरी तरह बिखरा, दिग्गज निवेशक का है दांव

 | 
सीमेंट कंपनी को हुआ बड़ा घाटा, शेयर बुरी तरह बिखरा, दिग्गज निवेशक का है दांव

सीमेंट बनाने वाली इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड को 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 217.79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 23.71 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। कंपनी के अनुसार इसका मुख्य कारण ईंधन और बिजली की लागत में रिकॉर्ड वृद्धि है।

हालांकि, कुल आय मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,479.89 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,396.72 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 188.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष में 38.88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

बिखरा कंपनी का शेयर: तिमाही नतीजों के अगले दिन यानी गुरुवार को इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के शेयर में करीब 3 प्रतिशत तक की गिरावट आई। यह शेयर गिरकर 181 रुपये के स्तर पर आ गया। कंपनी का मार्केट कैप 5,730 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 25 प्रतिशत तक का निगेटिव रिटर्न दिया है। YTD आधार पर भी यह शेयर 17 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है।    

दिग्गज निवेशक का दांव: मार्च 2023 तिमाही के दौरान इंडिया सीमेंट्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पास कंपनी में 3,51,32,665 पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर या 11.34% हिस्सेदारी थी। वहीं,  राधाकिशन दमानी और गोपीकिशन दमानी के पास संयुक्त रूप से 41,49,029 शेयर या इंडिया सीमेंट्स में 1.34% इक्विटी हिस्सेदारी थी।