टाटा के होटल शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर, 3 साल में 467% की तेजी

1 साल में शेयरों में 70% से ज्यादा का उछाल
इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 73 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 25 मई 2022 को बीएसई में 221.55 रुपये के स्तर पर थे। इंडियन होटल्स के शेयर 25 मई 2023 को बीएसई में 389.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 महीने में इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरों में करीब 33 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, इस साल अब तक टाटा ग्रुप की होटल कंपनी के शेयरों में करीब 23 पर्सेंट की तेजी आई है।
3 साल में 467% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के शेयर पिछले 3 साल में 467 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को बीएसई में 67.09 रुपये के स्तर पर थे। इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर 25 मई 2023 को बीएसई में 389.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले इंडियन होटल्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 5.81 लाख रुपये होता।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।