Haryana News

200% डिविडेंड देगी टाटा की कंपनी, बंपर प्रॉफिट के बीच एक्सपर्ट बोले- शेयर खरीदो

 | 
200% डिविडेंड देगी टाटा की कंपनी, बंपर प्रॉफिट के बीच एक्सपर्ट बोले- शेयर खरीदो

टाटा ग्रुप की पावर कंपनी को मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 48 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 939 करोड़ रुपये पहुंच गया। मुख्य रूप से राजस्व बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 632 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी प्रति शेयर 2 रुपये या 200 प्रतिशत डिविडेंड भी देने वाली है।

इस बीच, घरेलू ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने टाटा पावर के शेयरों को 'बाय' टैग दिया है। इसके साथ ही लॉन्ग टर्म के लिए ₹235 का टारगेट प्राइस तय किया है।

कैसे थे तिमाही नतीजे: मार्च तिमाही के दौरान टाटा पावर का राजस्व 6 प्रतिशत बढ़कर 12,755 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 12085 करोड़ रुपये था। इस वृद्धि का कारण, वितरण कंपनियों में अधिक बिक्री और रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में बढ़ोतरी है।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में टाटा पावर का नेट प्रॉफिट भी वित्त वर्ष 2021-22 के 2,156 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,810 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2021-22 के 42,576 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्तवर्ष 2022-23 में 56,033 करोड़ रुपये हो गया।


कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए शेयरधारकों को एक रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर दो रुपये (200 प्रतिशत) के डिविडेंड की सिफारिश की है।