टाटा के इस शेयर में सुस्ती, कंपनी ने AGM का किया ऐलान, डिविडेंड पर भी होगा फैसला

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स के शेयर में मंगलवार को सुस्ती रही। यह शेयर कारोबार के अंत में 1.32% लुढ़क कर 976.90 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर में 974.20 रुपये तक की गिरावट आई। इस बीच, कंपनी ने एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की तारीख का ऐलान कर दिया है।
कब है मीटिंग: टाटा केमिकल्स ने बीएसई को बताया है कि कंपनी की 84वीं वार्षिक आम बैठक यानी AGM आगामी 26 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में डिविडेंड से जुड़े मुद्दे पर विचार किया जाएगा और मंजूरी मिलने की स्थिति में शुक्रवार 30 जून को या उसके बाद भुगतान किया जाएगा।
शेयर के बढ़ने की उम्मीद: टाटा केमिकल्स के शेयर की बात करें तो इसने एक साल की अवधि में निवेशकों को सुस्त रिटर्न दिया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर के लिए 1110 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
कैसे थे नतीजे: मार्च तिमाही में टाटा केमिकल्स को 1,302 करोड़ का रेवेन्यू मिला। वहीं, नेट प्रॉफिट की बात करें तो 213 करोड़ रुपये रहा। एक तिमाही पहले यानी दिसंबर तिमाही में राजस्व 1218 करोड़ रुपये था। वहीं, नेट प्रॉफिट 190 करोड़ रुपये रहा।