10% उछला शेयर, दमदार तिमाही नतीजों के बाद IT कंपनी के शेयर खरीदने की होड़

दमदार तिमाही नतीजे (Zensar Technologies Q4 Result 2023)
दिसंबर तिमाही की तुलना में मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 55.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 119.20 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इससे पहले कि तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.50 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, साल दर साल के हिसाब से देखें तो नेट प्रॉफिट में 8.2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, वित्त वर्ष 2022 की आखिरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 129.90 करोड़ रुपये था।
52 वीक हाई पर Zensar Technologies के शेयर पिछले 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 16 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया होगा उसे अबतक 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल गया होगा। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि आईटी कंपनी Zensar Technologies के शेयरों में इस साल 53 प्रतिशत से अधिक उछाल देखने को मिली है। शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 341 रुपये और 52 वीक लो 201.50 रुपये प्रति शेयर है।