Haryana News

Tata Steel सहित इन कंपनियों के शेयरों में तेजी, निवेशकों के खिले चेहरे

 | 
Tata Steel सहित इन कंपनियों के शेयरों में तेजी, निवेशकों के खिले चेहरे

स्टॉक मार्केट में आज मेटल कंपनियों के शेयरों में तेजी है। टाटा स्टील (Tata Steel) सहित कई कंपनियों के शेयर आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बुधवार सुबह एनएसई में मेटल कंपनियां औसतन 4 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रही थीं। मेटल कंपनियों के शेयरों में आई तेजी की बड़ी वजह यूएस डॉलर का कमजोर होना भी है। 

टाटा स्टील के अलावा किन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी? 
जिंदल स्टील एंड पॉवर, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नेशनल एन्युमिनियम कंपनी, स्टील और वेदांता के शेयरों में 1 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। बाजार का मौजूदा सेंटिमेंट भी इन मेटल स्टॉक के लिए अच्छा है। इस सेक्टर पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार चीन से डिमांड बढ़ने का फायदा मिलेगा। 

टाटा स्टील के शेयरों का कैसा है प्रदर्शन? (Tata Steel Performance)
टाटा स्टील के शेयरों की कीमतों में आज 2 प्रतिशत के करीब तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी का इंट्रा-डे हाई 110.40 रुपये पर है। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 4.31 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 136.66 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, 52 वीक लो 82.71 रुपये प्रति शेयर है। 

टाटा स्टील के अलावा जेएसपीएल के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 589.50 रुपये इंट्रा-डे हाई के लेवल पर पहुंच गए थे। अप्रैल में यह स्टील स्टॉक अबतक 8 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। जबकि इस दौरान निफ्टी मेटल इंडेक्स में 5.7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।