Haryana News

1000% रिटर्न देने वाली कंपनी के शेयरों का होगा 10 हिस्सों में बंटवारा, डिविडेंड का भी हुआ ऐलान

 | 
1000% रिटर्न देने वाली कंपनी के शेयरों का होगा 10 हिस्सों में बंटवारा, डिविडेंड का भी हुआ ऐलान

Dividend Stock: कोविड के बाद जिन कंपनियों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है उसमें BCL Industries भी शामिल है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस दौरान 1000 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। अब कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा करने जा रही है। साथ दी BCL Industries ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

10 हिस्सों में बंटने जा रहा है शेयर 
मल्टीबैगर स्टॉक ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 50 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला भी किया है। यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। बता दें, कंपनी की तरफ से अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाना बाकि है। 

इस एफएमसीजी कंपनी के एक शेयर की कीमत 48 रुपये थी। जोकि अब 525 रुपये के लेवल पर है। पिछले एक महीने की बात करें तो BCL Industries के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। वहीं, साल के शुरुआत में इस स्टॉक को खरीद करके होल्ड करने वाले निवेशकों को 60 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है।  बता दें, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 75 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।