Haryana News

₹1750 तक जाएगा बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड का शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा दोगुना फायदा

 | 
₹1750 तक जाएगा बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड का शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा दोगुना फायदा

Patanjali Foods Ltd Share Price: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड (Patanjali Foods Ltd) आपके पैसे को आने वाले समय में लगभग दोगुना कर सकती है। बाजार के विशेषज्ञों ने पतंजलि फूड के शेयर को खरीदने की सिफारिश की है। अगले 12 महीनों में यह स्टॉक 1750 रुपये के स्तर को छू सकता है। आज दोपहर करीब डेढ़ परसेंट की गिरावट के साथ 931.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

ब्रोक्रेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसक टारगेट प्राइस 1750 रुपये कर दिया है। यानी इस स्टॉक में अप साइड मोमेंट करीब 90 परसेंट देख जा सकता है। मीडियम रेंज में अगले 12 महीनों में यह करीब 1600 के स्तर को छू सकता है। टेक्नीकल चार्ट पर यह बुलिश नजर आ रहा है। पतंजलि फूड लिमिटेड में 80.82 फीसद हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है। विदेशी निवेशकों की शेयर होल्डिंग इसमें दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2.27 फीसद से बढ़कर 2.79 फीसद हो गई है। घरेलू निवेशकों और म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 2.63 फीसद से घटकर 2.16 फीसद रह गई। अन्य के पास 14.23 फीसद हिस्सेदारी है।


पिछले साल 250 फीसद दिया था डिविडेंड
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक पतंजलि फूड ने 27 मई 2022 को अपने शेयर होल्डर्स को 250 फीसद का डिविडेंड दिया था। इससे पहले जब यह कंपनी रूचि सोया के नाम से थी तब इसने 28 मई 2015 को 8 फीसद, जून 2014 में 8 फीसद, मई 2013 और 2012 में 16-16 फीसद डिविडेंड दिया था। 

52 हफ्ते के लो के करीब
अगर पतंजलि फूड्स की शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इस साल अब तक इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को निराश ही किया है। जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 के बीच इन चार महीनों में पतंजलि फूड ने करीब 22 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले छह महीने में इसने करीब 35 फीसद का नुकसान कराया है। हालांकि, पिछले एक महीने में इसने 5.68 फीसद की उछाल दर्ज की है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1495 रुपये और लो 853.50 रुपये है।