Haryana News

2 रुपये से 80 के पार पहुंचे शेयर, अब 120 रुपये पर कंपनी वापस खरीद रही शेयर

 | 
2 रुपये से 80 के पार पहुंचे शेयर, अब 120 रुपये पर कंपनी वापस खरीद रही शेयर

टेक्सटाइल कंपनी वेलस्पन इंडिया के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वेलस्पन इंडिया (Welspun India) के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 80 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 3800 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। टेक्सटाइल कंपनी ने अब अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डबल बोनांजा की घोषणा की है। कंपनी ने 10 पर्सेंट डिविडेंड और शेयर बायबैक करने की घोषणा की है। 

36% प्रीमियम पर बायबैक कर रही शेयर
वेलस्पन इंडिया (Welspun India) ने बायबैक का प्राइस 120 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है। कंपनी ने बायबैक की रिकॉर्ड डेट 10 मई 2023 फिक्स की है। वेलस्पन इंडिया करीब 36 पर्सेंट प्रीमियम पर शेयर वापस खरीद रही है। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2023 को बीएसई में 88 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। वेलस्पन इंडिया ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है, 'कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 27 अप्रैल 2023 को हुई मीटिंग में 16,250,000 इक्विटी शेयरों के बायबैक प्रपोजल को मंजूर किया है।' 

1 लाख रुपये के बना दिए 39 लाख रुपये 
वेलस्पन इंडिया (Welspun India) के शेयर 9 अप्रैल 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.26 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2023 को बीएसई में 88 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वेलस्पन इंडिया के शेयरों ने इस पीरियड में इनवेस्टर्स को 3825 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 9 अप्रैल 2009 को टेक्सटाइल कंपनी वेलस्पन इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 38.93 लाख रुपये होता। पिछले करीब 3 साल में वेलस्पन इंडिया के शेयरों ने इनवेस्टर्स को 345 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 19.70 रुपये से बढ़कर 88 रुपये पर पहुंच गए हैं।