Share Price: 1 लाख रुपये के करीब पहुंचा इस शेयर का दाम, भारत में सबसे महंगा, अमीर लोग भी नहीं खरीद पाते ये स्टॉक

हाई लगाया
5 मई 2023 को एमआरएफ के शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई लगाया. इसके साथ ही शेयर के दाम एक दिन में ही 3 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ गए. आज शेयर में 3269.20 अंक (3.44%) की तेजी दिखी, जिसके बाद शेयर ने 98380 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी. इसके साथ ही एमआरएफ के शेयर ने एनएसई पर 98974.65 रुपये के स्तर का अपना ऑल टाइम हाई लगाया है.
शानदार प्रॉफिट
वहीं एनएसई पर एमआरएफ के शेयर का 52 वीक हाई 98974.65 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 65878.35 रुपये के स्तर का है. पिछले पांच दिन में इस शेयर के दाम में 10832 रुपये (12.37%) की दमदार तेजी देखी गई है. बता दें कि एमआरएफ ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और कंपनी ने का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 162 फीसदी बढ़कर 410.66 करोड़ रुपये हो गया है. शानदार प्रॉफिट के दम पर शेयर के दाम में भी तेजी देखने को मिली है.
ये है बिजनेस
बता दें कि एमआरएफ का बिजनेस टायर बनाने का है. कंपनी भारत की सबसे बड़ी टायर बनान वाली कंपनी में शामिल है. इसके साथ ही भारत में कारोबार के साथ ही दुनिया के कई सारे देशों में भी एमआरएफ अपने माल को भेजती है, जिससे कंपनी को मुनाफा होता है.