Haryana News

Share Price: इंफोसिस का धमाकेदार रिजल्ट, चौथी तिमाही का मुनाफा हुआ इतना

 | 
Share Price: इंफोसिस का धमाकेदार रिजल्ट, चौथी तिमाही का मुनाफा हुआ इतना

Infosys Share Price: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इंफोसिस ने प्रॉफिट में बढ़ावा देखने को मिला है. इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि कंपनी के तिमाही वित्तीय परिणाम अनुमान से नीचे रहा.

इंफोसिस रिजल्ट
बेंगलुरु की कंपनी इंफोसिस का आलोच्य अवधि में एकीकृत आय 16 प्रतिशत बढ़कर 37,441 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व में 4-7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 24,095 करोड़ रुपये रहा. वहीं राजस्व 20.7 प्रतिशत बढ़कर 1,46,767 करोड़ रुपये रहा.                                                                                                                                                    
इंफोसिस
इंफोसिस के पास फिलहाल कई सौदे हैं. इसको लेकर इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने बयान में कहा कि हमें अपने ग्राहकों की तरफ से दक्षता और लागत में सुधार के साथ ही एकीकरण को लेकर मजबूत रुझान देखने को मिल रहा है. लिहाजा कई सौदे पाइपलाइन में हैं.

इंफोसिस शेयर प्राइज
वहीं आज इंफोसिस के शेयर के दाम में गिरावट भी देखी गई है. कंपनी का शेयर 3.14 फीसदी यानी 44.90 रुपये की गिरावट के साथ 13 अप्रैल 2023 को बंद हुआ है. इंफोसिस के शेयर की एनएसई पर क्लोजिंग 1383.40 रुपये के भाव पर हुई. इंफोसिस का 52 वीक हाई 1757.50 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1355 रुपये रहा है.